पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा 
खण्डवा- मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार “सेवा पखवाड़ा अभियान” के तहत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत अभियान का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने पौधारोपण किया और महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया।संस्था के प्राचार्य डॉ. सोमपाल सिंह ने बताया कि सेवा पखवाडा के अवसर पर रेडक्रॉस के तत्वावधान में उमंग अभियान अंतर्गत एनसीसी, एनएसएस के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
सेवा पखवाड़ा अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर प्राचार्य डॉ. सोमपाल सिंह ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन करते हुए सेवा ही धर्म- कर्म है। इसलिए “सेवा पखवाड़ा अभियान” के अंतर्गत स्टाफ सहित प्रत्येक विद्यार्थी को सहभागी होना चाहिए।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. महेश भाबोर ने बताया कि “सेवा पखवाडा़ अभियान” 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कैलेंडर के अनुसार आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. गणेश प्रसाद दावरे, डॉ.अविनाश दुबे, कुलदीप सिंह फरे, डॉ. सुशीला गायकवाड, डॉ. परविंदर कौर खनूजा, अमित कुमार अब्राहम क्रीड़ा अधिकारी, प्रो. गजानंद वास्कले, प्रो. कुलदीप सिंह रावत, प्रो. विकास वर्मा ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।