पावनसिटी समाचार पत्र भैरुंदा
संवाददाता- वसीम खान
मो. 9826685848
चाय दुकानदारों ने लगाएं पर्दे युवा पीढ़ी कर रही ध्रूमपान, दुकानदारों ने बाकायदा बना रखे स्मोकिंग एरिया
शासन एवं प्रशासन नशा मुक्ति को लेकर अभियान चल रहे हैं, चाय दुकान वाले अपने फायदे के लिए, दुकानों पर बच्चों को नाशे की खुली छूट दे रहे है
भैरुंदा । वर्तमान में नशा मुक्ति को लेकर शासन-प्रशासन शहरों में रैली निकालकर एवं गांव में चौपाल लगाकर लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेषित कर रही है। शासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी नशा मुक्ति अभियान चलाकर नई युवा पीढ़ी को नशे से होने बारे दुष्परिणाम के बारे में सभी स्कूलों में पहुंचकर बताया जा रहा है। परंतु भैरुंदा नगर में नशा करने को वालों को खुली छूट दी जा रही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है, क्योकिं यहां चाय की दुकान की फ्रैंचाइज़ी के नाम पर युवा पीढ़ी को खुलेआम नशे की ओर धकेला जा रहा है। लेकिन इस पर किसी का भी ध्यान नही है।
भैरुंदा नगर में दर्जनों चाय की दुकान ऐसी है। जहां चाय तो सिर्फ दिखावा है। मतलब यहां नशा खुलेआम करवाया जा रहा है। यह दुकानदार सिर्फ अपने फायदे के लिए युवा पीढ़ी को नशा की ओर धकेल रहे है। इन दुकानदारों ने बाकायदा ध्रूमपान करने के लिए प्रायवेट एरिया बना रखा है। यहां युवा के साथ-साथ अबोध बच्चे चाय की चुस्की के साथ सिगरेट का धुआं उड़ते है।
चाय दुकानदार खुद दे रहे नशा करने के लिए बैठक की सुविधा
इतना ही नही, भैरुंदा नगर में कई चाय की फैंचाइसी ऐसी है। जहां चाय की चुस्की के साथ-साथ युवा पीढ़ी सिगरेट का धुआं भी उड़ा रहे है। इसके अलावा चाय की दुकान पर पर्दे लगाकर प्रायवेट एरिया बना दिया है जहां युवा पीढ़ी पर्दे की आड़ में ध्रूमपान कर रहे है। लेकिन यह दुकानदार शासन-प्रशासन के नशा मुक्ति अभियान को खुली चुनौती दे रहे है। लेकिन इन दुकानदारों को युवा पीढ़ी के भविष्य की जरा भी परवाह नही है।
स्कूल ड्रेस में भी नजर आ रहे है, छात्र
हर माता-पिता चाहते है कि उनका बच्चा बेहतर शिक्षा का अध्ययन कर उन्नति करें। बावजूद आज छात्र शिक्षा का अध्ययन करने के बाद चाय की दुकान पर नशा का सेवन कर रहे है। नगर में कई चाय की दुकान तो ऐसी है जहां स्कूल ड्रेस में छात्र चाय के साथ ध्रूमपान करते नजर आ रहे है। पुलिस जहां विद्यालय में नशा अभियान चलाकर नशा ना करने की समझाइश दे रही है। वही चाय की दुकान पर खुलेआम नशा करने की खुली छूट दी जा रही है।
इनका कहना है।
पूर्व में भी ऐसी दुकानों पर कार्रवाई की गई, जहां पर्दा लगाकर ध्रूमपान कराया जाता था। ऐसे दुकानदारों को समझाइश देकर पर्दे हटवाएं गए थे। आपके माध्यम से जानकारी मिली है। नगर में अगर ऐसी दुकानें संचालक हो रही है तो हम दोबारा कार्रवाई करेंगें।
घनश्याम दांगी, थाना प्रभारी भैरुंदा

