पावनसिटी हरदा-कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने जानमाल की सुरक्षा के दृष्टिगत पुराने व जर्जर भवनों को गिराने के निर्देश दिये है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रशासन द्वारा आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत हरदा के होली चौक के पास पुरानी और जर्जर हो चुकी दीवार गिराई गई। इस दौरान हरदा तहसीलदार राजेंद्र पवार और नगर पालिका सीएमओ कमलेश पाटीदार मौजूद रहे।
होली चौक के पास पुरानी और जर्जर दीवार गिराई
Jul 29, 2025
#Harda, #Harda khabar, #Harda news, #Harda samachar

