Narmadapuram news : नर्मदापुरम संभागायुक्त के जी तिवारी ने समय सीमा की बैठक में लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि वे शासकीय आवास में अवैध रूप से रहने वाले एवं कब्जा न छोडऩे वाले व्यक्तियों पर नियम अनुसार सख्त कार्रवाई करें। संभागायुक्त ने कहा कि शासकीय आवास में अवैध रूप से कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमिश्नर पुल के मकान में भी पता लगाने के निर्देश दिए की कोई अधिकारी यह कर्मचारी अवैध रूप से तो शासकीय आवास में नहीं रह रहा है। उल्लेखनीय है कि समय सीमा की बैठक में बताया गया था कि शासकीय आवास में रिटायरमेंट के बाद भी कुछ लोग कब्जा करके रह रहे हैं और आवास खाली नहीं कर रहे हैं, और ना ही आवास का किराया दे रहे हैं।
संभागायुक्त ने ऐसे लोगों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहां की किराया कर्मचारी की पेंशन से वसूला जाए और रिटायरमेंट के समय एनओसी देने से पहले यह सुनिश्चित किया जाए की उस अधिकारी या कर्मचारी का शासकीय आवास में कब्जा तो नहीं है। उन्होंने जनजाति कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग के आवासो की भी पड़ताल करने के निर्देश दिए।