State Service & State Forest Service 2024Narmadapuram News

Narmadapuram News: राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार 23 जून को 07 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई। निर्धारीत 07 केंद्रों पर दो पालियों में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई।
कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार नियुक्त सभी विशेष वाहक दल एवं उडऩदस्ता दल द्वारा निर्धारित केंद्रों में लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। शासन द्वारा नर्मदापुरम संभाग के लिए नियुक्त सेवानिवृत्त आईएएस राजकुमार पाठक द्वारा भी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।

डिप्टी कलेक्टर एवं एमपीपीएससी 2024 की परीक्षा प्रभारी डॉ बबीता राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में परीक्षा का सफल आयोजन किया गया है। प्रथम पाली में 07 परीक्षा केंद्रों पर कुल दर्ज 3072 परीक्षार्थियों में से 2252 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कुल 820 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। दूसरी पाली में 2232 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई। 840 परीक्षार्थी दूसरी पाली में अनुपस्थित रहे।
सभी परीक्षा केंद्रों में नियुक्त केन्द्र अध्यक्षों नें परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी रखी। उडनदस्ता दल द्वारा लगातार परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।

किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए एक मेडिकल टीम उपस्थित रही। परीक्षा के पूर्व तक प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए केन्द्र अध्यक्षों एवं विशेष वाहक दल के अधिकारियों ने विशेष सतर्कता रखी। सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल तैनात रहा एवं परीक्षा अवधी में परीक्षा केन्द्र परिसर में परीक्षार्थियों एवं परीक्षा में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहा।