driving licence for studentsNarmadapuram News

Narmadapuram News : संभागायुक्त के.जी. तिवारी ने संभागीय समय सीमा की बैठक में संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन को निर्देश दिए कि वे वर्षा के कारण खराब हुई सडक़ों के गढ्ढों की मरम्मत अतिशीघ्र कराएं। संभागायुक्त ने कहा कि नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिले हरदा, बैतूल एवं नर्मदापुरम शहर के गढ्ढों को इस सप्ताह नगर पालिका सुधारने का कार्य करें। इसके साथ ही सडक़ों के आस पास की झाडिय़ों को हटाकर सडक़ पर साईन बोर्ड लगाएं। संभागायुक्त ने जिला परिहवन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे महाविद्यालयों में कैम्प आयोजित कर विद्यार्थियों के ड्रायविंग लायसेंस बनाए साथ ही ट्रेफिक विभाग के साथ मिलकर विद्यार्थियों को ट्रफिक नियमों के पालन करने का प्रशिक्षण भी दें।

संभागायुक्त ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की समीक्षा करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग एवं महाविद्यालय के प्राचार्यगणों को निर्देशित किया कि वे स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों से निरंतर पौधरोपण कराएं एवं पौधरोपण की फोटो वायुदूत ऐप में अनिवार्य रूप से अपलोड कराएं।

संभागायुक्त ने कहा कि सभी आंगनबाडियों में भी वृहद स्तर पर पौधरोपण का कार्य निरंतर चलता रहें। संभागायुक्त सभी विभाग प्रमुख को निर्देशित किया कि वे दीपावली से पूर्व अपने कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ दिलाकर उनका वेतनमान फिक्सेशन कर कोष एवं लेखा में अनुमोदन कराकर यदि ऐरियर्स बनता है तो ऐरियर्स दिलाना सुनिश्चित करें। संभागायुक्त ने कहा कि सभी वन ग्राम एवं विस्थापित ग्राम की सूची प्राप्त कर ली जाए। सभी वन ग्राम एवं विस्थापित ग्राम में अधोसंरचना विकास के कार्य किए जाएंगे।