Agniveer Vayu Yojana in CM Rise School, Seoni MalwaNarmadapuram news

Narmadapuram news : शासकीय सीएम राइज उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा में कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार अग्निवीर वायु योजना के संदर्भ में एक सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें सार्जेंट डी.एस. राणा एवं सार्जेंट जितेन्द्र प्रसाद जी के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को वायु सेना अग्निवीर नियुक्त करने की जानकारी दी इसकी और अधिक जानकारी जिला रोजगार कार्यालय नर्मदापुरम् धर्मेश तिवारी के द्वारा प्राप्त की जा सकती है इस कार्यकम में नर्मदापुरम् की संयुक्त संचालक भावना दुबे मैडम, सहायक संचालक एस. एस. रघुवंशी, तहसीलदार कीर्ति प्रधान, बीएसी संतोष शर्मा, शाला प्रभारी कीर्ति बेंजामिन, अंजुम शेख कुरैशी एवं कार्यक्रम संचालक मोनिका मालवीया एवं कविता कुरमाई तथा समस्त सीएम राइज स्टाफ उपस्थित रहा। इसके अलावा सिवनी मालवा विकासखण्ड के अन्य विद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित हुआ।