Narmadapuram News : अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सोहागपुर असवन राम चिरामन की अध्यक्षता में 14 सितंबर 24 से 2 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के संबंध में बैठक का आयोजन नगर परिषद सोहागपुर के सभाकक्ष में किया गया। बैठक में एसडीएम चिरामन द्वारा सभी विभागों को शासन से प्राप्त निर्देशानुसार गतिविधियां आयोजित करने के लिए एवं अभियान में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।
इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश मिश्रा, नायब तहसीलदार पूनम सिंह सलामे, बीएमओ डॉक्टर संदीप केरकेट्टा, बीईओ आर.बी. चौधरी, बीआरसीसी राकेश रघुवंशी, एसएडीओ सुनील कुमार बर्दें, दुर्गेश चंद्र बरोडे, खेल समन्वयक चंदा मिश्रा आदि अधिकारी उपस्थित रहे।