Narmadapuram news : कृषि उपज मण्डी समिति पिपरिया के प्रांगण में कार्यरत हम्माल / तुलावटियों की पारिश्रमिक दरें मण्डी समिति द्वारा निर्धारित की गई है। सहायक संचालक एवं सचिव कृषि उपज मंडी समिति पिपरिया ने बताया है कि निर्धारित दरें पूर्णतः स्वैच्छिक है। यदि कृषक अपनी इच्छा से वाहन से कृषि उपज को उतरवाता है तो संबंधित हम्माल निर्धारित दर से उसी समय कृषक से हम्माली प्राप्त कर सकेगें। शेष दरें संबंधित व्यापारी द्वारा हम्माल तुलावटी को कृषक से काटकर एवं अपनी राशि मिलाकर भुगतान करना होगी।
किसान से हम्माल तथा तुलावटी पृथक से कोई राशि अथवा दाने नहीं लेंगें, यदि हम्माल एवं तुलावटी पृथक से किसानों से पैसा लेते एव दाने लेते हुये (अनाधिकृत झड़ाई करते) पाये जाते हैं तो संबंधित हम्माल एवं तुलावटी की अनुज्ञप्ति बगैर किसी सूचना के निरस्त की जाकर पुलिस कार्यवाही की जावेगी। कृषकों की कृषि उपज की तौल इलेक्ट्रॉनिक तौलकांटे से ही की जावेगी । घोड़ी कांटे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें। तुलावटी बिना अनुबंध के किसानों की तौल नहीं करेगें, बगैर अनुबंध तौलते पाए जाने पर संबंधित तुलावटी का लायसेंस निरस्त किया जावेगा। अनुबंध जारी उपरांत तौल करेंगें तथा तौल उपरांत ई मंडी के एप पर वास्तविक वजन का सही सही इन्द्राज करेंगें।
तुलावटियों को अपने शेड पर जहां तुलाई कार्य करते हैं तौल की अंतिम इकाई तक स्वंय उपस्थित रहना अनिवार्य है, अन्य व्यक्ति तौलते पाया गया तो दोनो के लायसेंस निरस्त कर दिये जावेगें। मण्डी सचिव को बगैर सूचना दिए अनुपस्थित नहीं रहेगें। व्यापारी अपनी फर्म पर सर्वप्रथम किसानों की उपज की तौल करेंगें इसके बाद ही निजी कार्य जैसे वाहन लोडिंग, पाला आदि कार्य करेंगें। तुलावटी अपनी फड़ पर किसानों की उपज की तौल के समय 4-5 झाडू रखेंगें तथा किसान की कृषि उपज के दानों को झाड़कर संबंधित किसानों के बोरो में भरेंगें। इस संबंध में विस्तृत जानकारी व शर्तो का प्रदर्शन कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति पिपरिया के सूचना पटल पर प्रदर्शित की गई है।