CAT's national president welcomedNarmadapuram News

Narmadapuram News : कैट के रास्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया का यहाँ, नर्मदापुरम के व्यापारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि कन्फॉल्डरेशन ऑफ ट्रेडर्स के भारतवर्ष में 9 करोड़ से अधिक सदस्य है भारत सरकार द्वारा मानयता प्राप्त संस्था है। कार्य- भारत के घरेलू व्यापार के मौजूदा व्यापार प्रारूप में डिजिटलीकरण, कम्प्यूटरीकरण, डिजिटल भुगतान और अन्य महत्वपूर्ण डिजिटल प्रोद्योगिकी को अपनाना स्वीकार करना है।

स्वागत कार्यक्रम में भरतिया ने व्यापारियों को संबोधित किया इस अवसर पर पूर्व विधायक पंडित गिरिजा शंकर शर्मा केंट के मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष और व्यापारी कल्याण महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार खंडेलवाल, राजू जमनानी मनोहर बढऩी देवेंद्र गिला हंस राय उदित द्विवेदी नूतन अग्रवाल सोनू अग्रवाल किशोर करैया अनिल अग्रवाल नितेश खंडेलवाल महेश मूलचंदानी गोविंद मूलचंदानी राजेश राठौर विजय गोप्लानी सुरेश मखीजा परेश शर्मा कमल चौहान पिपरिया से भगवान दास अग्रवाल माखन नगर से अजीत शेटी इटारसी से गोविंद बांगड़ सोमेश सिंघवी राकेश पांडे हितेश साहू जाकिर खान सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित थे।