Narmadapuram News : गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शासकीय स्कूलों में बच्चों को विशेष मध्यान भोजन दिया गया। नर्मदापुरम विधायक डॉ सीता सरन शर्मा, कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह एवं जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे ने शासकीय माध्यमिक शाला बांद्राभान पहुंचकर यहां स्कूली बच्चों के साथ विशेष मध्यान भोजन ग्रहण किया।
भोजन में खीर, पुरी, सब्जी, पुलाव एवं मिष्ठान परोसा गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर डी.के. सिंह, संयुक्त कलेक्टर अनिल जैन, एसडीएम श्रीमती नीता कोरी, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेन्द्र रावत, सहित अन्य अधिकारियों ने उपस्थित रहकर विशेष मध्यान भोजन ग्रहण किया।