Narmadapuram news : पचमढ़ी में पर्यटको को सुविधा मुहिया कराने के उद्देश्य से टैक्सी मालिक एवं चालक कल्याण संघ, गाईड कल्याण संघ, पचमढ़ी होटल एसोसिएशन एवं पर्यटकों के समक्ष बायसन लॉज पचमढ़ी में पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की सुविधा, साफ सफाई प्रबंधन सुदृढीकरण के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा हेतु पुरानी जिप्सी बन्द करने हेतु, समस्त पर्यटन स्थलों एवं पचमढ़ी नगर में सिंगल यूस प्लास्टिक को प्रतिबंध करने हेतु समझाईश दी गई। उपस्थित सदस्यों द्वारा बन्दरों से होने वाली जनघायल को रोकने हेतु उपस्थित अधिकारियों से निवेदन किया गया। जिस पर वनक्षेत्र में स्थित व्यू पाईन्ट से बन्दरों को हटा कर सुरक्षित रहवास पर छोड़े जाने हेतु क्षेत्रसंचालक द्वारा आश्वासन दिया गया।
कलेक्टर द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु उपस्थित सभी सदस्यों को स्वप्रेरणा से प्लास्टिक के इस्तेमाल को बन्द करना, पर्यटकों को साफ सफाई हेतु स्थानीय व्यक्तियों द्वारा प्रेरित करना, पचमढ़ी को दूरिस्ट मॉडल बनाना आदि के संबंध में आवश्यक सुझाव दिये गये।