Maintenance of canals of Seoni MalwaNarmadapuram News

Narmadapuram News : तवा नहर संभाग सिवनी मालवा की नहरों में युद्ध स्तर पर सफाई कार्य चल रहा है ई.ई. राज्यश्री कटारे से प्राप्त जानकारी के अनुसार संभाग की मिसरोद, चौतलाय, मकडाई, भिलाडिया एवं रायगढ उप नहरों में पचास प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है। उप नहरों के साथ-साथ छोटी शाखाओं में भी सफाई कार्य चल रहा है एवं नहरों में पानी आने के पूर्व सफाई कार्य पूर्ण होने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि कृषकों को सिंचाई कार्य में किसी तरह की परेशानी न हो।