Lord Krishna Janmashtami "Cow Protection Day"Narmadapuram News

Narmadapuram News :  पशुपालकों से विनम्र अपील करते हुए उप संचालक पशु चिकित्‍सा सेवायें नर्मदापुरम ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2024-25 को गौवंश रक्षा वर्ष के रुप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है, तद्नुसार जिले की समस्त शासकीय/अशासकीय गौशालाओं में गौवंश के हितार्थ अनेक गतिविधियाँ संचालित की जा रही है। उपरोक्त गतिविधियों के परिप्रेक्ष्य में जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के कुशल मार्गदर्शन में जिले के जनप्रतिनिधि एवं जनसामान्य से अपील की गई है कि वे 26 अगस्त 2024 को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी “गौरक्षा दिवस ” के रूप में मनाये।

इस दौरान उप संचालक पशु चिकित्‍सा डॉ. संजय अग्रवाल ने सभी से विनम्र अपील करते हुए अनुरोध किया है कि वे अपने निवास क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गौशालाओं में उपस्थित होंवे तथा चिह्नित निराश्रित गौवंश का गौशाला में प्रवेश, स्वागत तथा पूजन करावें। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं जनसामान्य द्वारा गौशाला से जुड़े दानदाताओं का सम्मान किया जाएगा। जनसामान्य से  अनुरोध किया गया है कि वे एक या अधिक गौवंश हेतु प्रतिदिन गौ-ग्रास, रोटी, चारा-भूसा या राशि उपलब्ध कराकर पुण्‍य लाभ उठाएं। गौशालाओं में उपलब्ध उपयुक्त स्थान पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करावे।

अपने परिजन व बच्चों के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ एवं सभी माँगलिक कार्य, पुण्यतिथि अथवा श्राद्ध आदि अवसरों पर गौसेवा हेतु राशि अथवा गौवंश भंडारा आयोजित करने में सहभागिता निभाएं। सभी से अनुरोध किया गया है कि वे भोजन, सब्जी आदि की कतरन, अवशेष पॉलिथीन में डालकर नहीं फेकें। इस दौरान अन्य स्थानीय गतिविधियाँ जैसे गाय, गौरक्षा पर निबंध प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता, गौ-उत्पाद प्रदर्शनी योग शिविर आदि आयोजित किये जाएंगे। उपरोक्त कार्यक्रम एवं गतिविधियों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, मठ-मंदिर, स्थानीय धार्मिक, सामाजिक, परोपकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं विभागों की सहभागिता हेतु जिला प्रशासन की ओर से आव्हान किया गया है।