Narmadapuram news : जवाहर नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा में कक्षा 6 वीं में चयन के लिए प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 18 जनवरी 2025 शनिवार को किया जाएगा। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
कलेक्टर नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन किसी भी कम्प्यूटर सेंटर अथवा अपने मोबाईल से नि:शुल्क आवेदन लिंक www.navodaya.gov.in के माध्यम से भरे जा सकते है। ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2024 निर्धारित है।
कलेक्टर नर्मदापुरम ने समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कक्षा 5 वी में अध्ययनरत जिले के शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नवोदय चयन परीक्षा के लिए कराया जाना सुनिश्चित करें।