Joint Director, Women and Child Development held a meeting with Anganwadi workersNarmadapuram news

Narmadapuram news :  महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक एच के शर्मा द्वारा परियोजना नर्मदापुरम शहरी  के सेक्टर वार्ड 27 से वार्ड 33 की सेक्टर स्तरीय बैठक ग्वालटोली में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 31/3 में ली गई। शर्मा द्वारा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे प्रतिदिन संपर्क ऐप में अपनी उपस्थिति समय पर दर्ज करना सुनिश्चित करें एवं अन्य एंट्री भी करना सुनिश्चित करें।

शर्मा द्वारा विभागीय योजनाओं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनालाड़ली लक्ष्मी योजनाबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के संबंध में समीक्षा की गई एवं लक्ष्य पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। पोषण ट्रेकर में प्रतिदिन एंट्री करे एवं शारीरिक माप की सही सही एंट्री पोषण ट्रेकर में करना सुनिश्चित करे।

महिलाओं के लिए नए कानून के संबंध में भी चर्चा की गई एवं आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खोलने  तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में साफ सफाई और रिकॉर्ड व्यवस्थित रखने हेतु निर्देशित किया गया। शर्मा द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी गई एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया कि THR का मीनू परिवर्तन होना चाहिए। शर्मा द्वारा परियोजना अधिकारी नर्मदापुरम शहरी को निर्देशित किया कि वे स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर बच्चों को NRC में भर्ती संबंधी आ रही समस्याओं का निराकरण कराये एवं समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराये।

बैठक में संयुक्त संचालक एच के शर्मापरियोजना अधिकारी नर्मदापुरम शहरी प्रीति यादवपर्यवेक्षक श्रीमती आशा भदौरिया,  सौरभ साहू एवं  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रही।