Narmadapuram news : मटकुली के पास ग्राम छिर्रई में ग्रामवासियों को पेयजल हेतु हैंडपंप पर निर्भर रहना पड़ता था एवं ग्रीष्म ऋतु में हैंड पंप में भी पानी कम हो जाने पर ग्रामीणों द्वारा दूर-दूर से पानी लाना पढ़ता था। जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम में दो नलकूप खनन कराए गए परंतु उनमें भी पर्याप्त पेयजल प्राप्त नहीं हुआ। तत्पश्चात ग्राम से लगभग 700 मीटर दूर काली माटी टोला में जल जीवन योजनांतर्गत नलकूप खनन कराया गया उसमें पर्याप्त पानी उपलब्ध हुआ जिससे ग्राम वासियों को घर-घर नल से जल प्राप्त होने लगा। समस्त ग्रामीण कई वर्षों से चली आ रही समस्या से निदान पाने पर अत्यंत प्रसन्न है।
उल्लेखनीय है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड पिपरिया के द्वारा छिर्रई ग्राम में नलकूप खनन कर मोटर पंप स्थापना, ट्रांसफार्मर की स्थापना एवं संपूर्ण ग्राम में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पाईप लाइन बिछाकर घर-घर नल कनेक्शन दिये गये हैं। सभी घरो में शुद्ध एवं पर्याप्त जल प्राप्त हो रहा है। ग्राम की इस भीषण समस्या का निदान होने पर ग्रामवासियों द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित जिला प्रशासन नर्मदापुरम का आभार व्यक्त किया है।