Narmadapuram news : जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शासन के आदेश अनुसार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान को आगे बड़ाते हुए सिवनी मालवा नगर पालिका परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत शहर के सभी 15 वार्डों में 5 जून से 16 जून 2024 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शहर के सभी वार्ड में नाले नालियों की साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है, जिसमें वार्ड क्रमांक 01 के नाले नालियों एवं आसपास साफ सफाई की गई तथा नागरिकों को अपने वार्ड के जल स्रोतों एवं नाले और नालियों को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया गया।