Narmadapuram News : कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोजान सिंह रावत के मार्गदर्शन में रंजीत तारम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केसला ने मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन केसला अंतर्गत गठित रेवा संकुल संघ के माध्यम से संचालित लोक अधिकार केंद्र का शुभारंभ किया। यह केंद्र समता समन्वयक और समता सखी के माध्यम से संचालित होगा और सामाजिक समानता, लिंग भेद, और शोषण से पीड़ित महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए मंच प्रदान करेगा। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि ग्राम की शांति समिति और पेशा मोबलाइजर को शामिल करके बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। उन्होंने सभी को परिचय पत्र जारी करने और समस्त विभागों से समन्वय बनाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर रेवा संघ के पदाधिकारी, संघ की सीआरपी, आजीविका मिशन एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।