Narmadapuram News : जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में नवनिर्मित प्रसूति प्रतीक्षालय (बर्थ वेटिंग रुम) का उद्घाटन 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती नीतू महेंद्र यादव नगरपालिका अध्यक्ष और भूपेंद्र चौकसे जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया। डॉ दिनेश देहलवार सीएमएचओ ने बताया कि जिला अस्पताल,सिविल अस्पताल एवम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसूति प्रतीक्षालय (बर्थ वेटिंग रूम) को लागू करने का उद्देशय से विशेष रूप से दुर्गम क्षेत्रों और अत्यधिक होम डिलेवरी वाले क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं एवं उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकों द्वारा समय पर उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ मातृ एवं प्रसवक़ालीन मृत्य दर को कम करना हैं ।
ऐसी गर्भवती महिलाओं को प्रसव की संभावित तिथि के 7-10 दिवस पूर्व पास की डिलीवरी पॉइंट (बर्थ वेटिंग रूम) में आशा कार्यकर्ता के माध्यम से भर्ती कराया जायेगा। उक्त उद्घाटन समारोह में डॉ.सुनीता कामले सिविल सर्जन, डॉ. संजय पुरोहित आरएमओ, डॉ. आर माहेश्वरी,डॉ. गंगराड़े, डॉ किंगर, डॉ विजयवर्गीय, किरण सिंह प्रभारी मैटरनिटी विंग,निधि रामकूचे डीटीओ,स्त्री रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित मैटरनिटी विंग के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। जिले के अन्य विकास खण्डों में जनप्रतिनिधि एवम संस्था प्रभारियों तथा आदिवासी ब्लॉक केसला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरपंच एवं सीबीएमओ डॉ आर एस मीणा द्वारा बर्थ वेटिंग रूम का शुभारंभ किया गया।