Narmadapuram news : नर्मदापुरम संभागायुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी एवं कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ विभागीय टीम द्वारा नर्मदापुरम के स्थानीय होम साइंस कॉलेज में नि:शुल्क लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमे बड़ी संख्या में कॉलेज की छात्राएं अपने-अपने लाइसेंस के लिए आवेदन देने पहुंची, बड़ी संख्या में मौजूद छात्राओं में से विभागीय टीम द्वारा 70 लर्निंग लाइसेंस के आवेदन सुबह 11 बजे से 5 बजे तक किए गए।
इस आयोजित कैंप में मुख्य रूप से आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान, होम साइंस कॉलेज की प्रिंसिपल कामिनी जैन, कॉलेज तथा आरटीओ स्टॉफ के साथ बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रही, आरटीओ अधिकारी द्वारा छात्राओं को यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलाई गई तथा भविष्य में अपने आस पास के लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया।