Narmadapuram News: Giving message of voting awareness in wedding ceremonyNarmadapuram News

Narmadapuram News: जिला पंचायत सीईओ के नेतृत्व में दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम में पंचायत स्तर पर प्रशासनिक अमला लोगों के घर-घर जाकर लोकसभा चुनाव में वोट करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

इस अभियान को आगे बड़ाते हुए ग्राम पंचायत बम्हगांव खुर्द में विधान सभा होशंगाबाद के मतदान क्रमाक 16 में घर-घर जाकर लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक किया। एवं जिन घरों में शादी है शादी वाले परिवारों को मतदान करने की अपील की।

ग्राम में शिवानी चौरे पिता मुन्नालाल चौरे की शादी दमदम ग्राम के राहुल चौरे पिता डोरीलाल चौरे से हो रही है ग्राम पंचायत के अमले ने वधु पक्ष घर जाकर वोट डालने की समझाईश दी अभियान में ग्राम पंचायत सचिव रामाधर मालवीय, सहायक सचिव राजेंद्र सोलंकली, आंगनबाड़ी कार्यकता रेखा, आंगनबाड़ी सहायिका मंजू बकोरिया बीएलओ, कैलाश कुशवाहा उपस्थित रहे। और लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक किया।