Government Hospital by Lions ClubNarmadapuram News

Narmadapuram News : इंटरनेशनल लायंस क्लब होशंगाबाद (नर्मदापुरम) के द्वारा सेवा सप्ताह के तृतीय दिवस में शासकीय सरकारी हॉस्पिटल रेड क्रॉस सोसाइटी के भवन में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 40 मरीजों की आंखों की जांच की गई, 20 को चश्मा भी बांटे और 5 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच के लिए आगे भेजा गया गए। इस नेत्र शिविर में लायंस क्लब के मेंबर्स उपस्थित रहे जिसमें लायंस क्लब के लायंस एमजेएफ जिला (सीईओ) डी एस डांगी, लायन एमजेएफ के एस राजपूत, लायंस सचिव पवन शुक्ला और कोष अध्यक्ष कामेश जायसवाल, लायंस योगाचार्य राकेश चौहान, लायंस ललित सोनी, लायंस हरि सिंह चौहान, नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर किंगर, लायंस डॉ मिलन सोनी, जे पी सोनी, लायंस चंद्रशेखर शर्मा, दुर्गा प्रसाद वर्मा आदि मेंबर उपस्थित रहे साथ ही अस्पताल के मेंबर्स ने भी इस जांच शिविर में विशेष सहयोग प्रदान किया।