A job fair will be organized on September 14Narmadapuram News

Narmadapuram News : जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन 14 सितम्बर 2024 को शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया में किया जा रहा है। आयोजन का उद्देश्य निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाना है। मेले में वर्धमान (बुदनी)ट्राइडेंट (बुदनी)नाहर (मंडीदीप), ज़ील फैशन वेयर (धार)नवकिसान बायोटेकप्रथम एजुकेशन भोपालमैगनम ग्रुपभारतीय जीवन बीमाआई.आई.ऐ.एच.एम. भोपालपुखराजआई.सी.आई.सी.आई फाउंडेशनवक्रतुण्ड एसोसिएटजिज्ञासाग्रामीण हॉटदीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजनाएम.आई.सीएस.बी.आई. लाईफ इंश्योरेंसएच.डी.एफ.सी लाईफ आदि कंपनियों में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक आवेदक https://forms.gle/m7e7qeSwbRhrrVPi8 लिंक पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं।