Doctors conducted mental health examination of prisoners detained in Central Jail.Narmadapuram news

Narmadapuram news : केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में निरुद्ध बंदियों के लिए जेल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिन जेल में निरूद्ध बंदियों के मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय के चिकित्सको द्वारा शिविर लगाया गया।

अधीक्षक केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि उक्त स्वास्थ्य शिविर में जेल में निरूद्ध पुरूष बंदी में से 17 एवं 9 महिला बंदियों एवं 2 बंदियो को ई टेली मेडिसिन के माध्यम से उपचार कराने की सलाह दी गई।

शिविर में जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम से क्लीनिकल सॉयक्लोजिस्ट सुश्री नाजिया सिद्धिकी, नर्सिंग ऑफिसर निधि पटवा, वार्ड वाय नीलेश सराठे द्वारा अवसाद एवं मानसिक रोग से पीडि़त बंदियों के उपचार में अहम भूमिका निभाई। जिला अस्पताल के चिकित्सकों, वार्ड वाय सहित जेल स्टाफ एवं अन्य का उक्त स्वास्थ्य प्रशिक्षण में महती सहयोग प्राप्त हुआ।