Narmadapuram News : जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अधिकारियों द्वारा विगत माहो में विद्यालयों के निरीक्षण किए गए। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 27 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इसी तरह सहायक संचालक द्वारा 12 विद्यालयों का, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक द्वारा 27 विद्यालयों, सहायक जिला परियोजना समन्वयक द्वारा 30 विद्यालयों, बीईओ द्वारा 25 विद्यालयों एवं संकुल प्राचार्य द्वारा 51 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान मुख्यत: 4 विद्यालयों मे शिक्षक समय पर उपस्थित नहीं पाए गये, तत्संबंध में विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए बीईओ को समय पर न आने वाले शिक्षको को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश गये। इसी तरह हाई स्कूल बज्जरवाड़ा का एक शिक्षक पिछले 15 दिनो से बिना सूचना के अनुपस्थित था, विभाग द्वारा 15 दिनों से बिना सूचना के अनुपस्थित शिक्षक का वेतन काटने का निर्देश संकुल प्राचार्य उमावि आरी को दिया गया।
16 विद्यालयों में स्वच्छता की कमी पाई गई, विभाग द्वारा प्राचार्यों को पत्र लिखकर स्वच्छता सुनिश्चित करा ली गई है। और 3 विद्यालयों में विद्युत संचालन सुचारू नहीं पाया गया, तत्संबंध में विभाग द्वरा प्राचार्यों को तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। एवं 3 विद्यालयो में बाउंड्रीवाल की आवश्यकता थी, तत्संबंध में विभाग द्वारा प्राचार्यों को मॉग पत्र वरिष्ट कार्यालय भेजने हेतु निर्देशित किया गया। एवं 20 विद्यालयों में विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता में कमी पाई गई, जिस पर कार्यवाही करते हुए प्राचार्यों को शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु विशेष प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया।