District Manager Anand Jherwar inspected the Public Service Center BankhediNarmadapuram news

Narmadapuram news : जिला प्रबंधक, लोक सेवा आनंद झेरवार द्वारा लोक सेवा केंद्र बनखेडी का निरीक्षण किया गया। जिला प्रबंधक, लोकसेवा ने शुक्रवार को लोक सेवा केंद्र बनखेडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होने ऑनलाइन भरे हुये आवेदन एवं आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेज की जाँच की।

उन्होंने प्रत्येक आवेदक को ऑनलाइन भरे हुये आवेदन की पावती अनिवार्य रूप से देने के निर्देश संबंधित कर्मचारी को दिये । निरीक्षण के दौरान एक ऑपरेटर अनुपस्थित पाया गया। उन्होंने ऑपरेटरो को समय पर उपस्थित होने तथा लोक सेवा केंद्र निर्धारित समय पर 10.00 बजे खोलने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान ऑनलाइन आवेदन पर आवेदको के हस्ताक्षर नही पाये गये। CCTV कैमरा की रिकार्डिग उपलब्ध नही हो पाई। इसके पश्चात आधार सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि आवेदन निर्धारित शुल्क 20 रूपये ही आवेदको से लिया जा रहा है। लोक सेवा केंद्र पर सभी बुनियादी व्यवस्थाएँ, निर्धारित स्टॉफ, पेयजल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, इंटरनेट, कम्प्यूटर, प्रिंटर, यू.पी.एस. फर्नीचर, प्रचार प्रसार इत्यादि की व्यवस्था दुरूस्त पाई गई।

उन्होने साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। ऑपरेटर यूनिफार्म में उपस्थित रहे इस आशय का भी निर्देश दिया साथ ही आवेदको से विनम्रता पूर्वक उचित व्यवहार करने की समझाईश दी गई।