Narmadapuram News : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर ब्रजेन्द्र कुमार रावत को नर्मदापुरम नगर सिटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जिसके तहत रावत तहसील नगर नर्मदापुरम की तहसील सीमा के अंतर्गत कार्यपालिक दंडाधिकारी के समस्त कार्य एवं सी.आर.पी.सी. की धारा 110 से 124 धारा 129 से 148 तक नर्मदापुरम नगर में उपखण्ड मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त ब्रजेन्द्र रावत को जी.एम.एफ.सी, प्रस्तुतकार शाखा, नर्मदापुरम नगर तहसील हेतु म.प्र. लोक परिसर बेदखली अधिनियम 1975 के अन्तर्गत सक्षम अधिकारी भी नियुक्त किया गया है साथ ही नजूल अधिकारी नर्मदापुरम नगर के रूप में भी रावत कार्य संपादित करेंगे।