The collector advised the children to study hard and work hard to be successful in lifeNarmadapuram news

Narmadapuram news : कलेक्‍टर सोनिया मीना को अपने बीच पाकर जीवोदय संस्था के बच्‍चें अति प्रसन्‍न हुए। कलेक्‍टर ने सभी बच्‍चों को खूब मन लगाकर पढने एवं मेहनत कर जीवन में सफल होने का मंत्र दिया। उल्‍लेखनीय है कि जीवोदय संस्‍था के बच्‍चों ने समर कैंप में खेल कूद, डांस, पेंटिंग, चित्रकलां, संगीत एवं अन्‍य विधा को सीखा। बच्‍चों ने कलेक्‍टर को अपनी बनाई पेंटिंग भेट की।

उल्‍लेखनीय है कि अप्रैल 2024 से चल रहे समर कैंप का 14 जून शुक्रवार को समापन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसमे बच्चों को डांस, आर्ट और क्राफ्ट, सॉन्ग, म्यूजिक, wall painting आदि सिखाए गए।

      समर कैंप के समापन अवसर पर कलेक्टर सोनिया मीना, इटारसी SDM प्रतिक राव जी, DPO ललित डेहरिया, तहसीलदार सुनीता साहनी, सीडीपीओ दीप्ति शुक्ला आदि सरकारी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।  बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर सोनिया मीना ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस कैंप के माध्यम से बच्चों ने जो सीखा उसका आगे वह अपने जीवन मे उपयोग करेंगे।

      SDM द्वारा बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किये गए। DPO द्वारा बच्चो के विषय मे जानकारी ली गई एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में बच्चों ने कैंप में सीखी हुई विभिन्न प्रतिभाओं को अतिथिगण के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जीवोदय की डारेक्टर सिस्टर क्लारा ने उपस्थित समस्त स्टॉफ को धन्यवाद दिया। प्रोग्राम मैनेजर फ्रांसिस द्वारा उपस्थित समस्त प्रभुत्व जनों को धन्यवाद दिया गया ।इस अवसर पर जीवोदय के तीनों प्रोजेक्ट समयोग, चिराग, एवं स्पार्क के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।