Narmadapuram News : जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा जारी है जिसमें जन प्रतिनिधियों और अधिकारी कर्मचारी द्वारा अपने अपने कार्यक्षेत्र में साफ सफाई कर स्वचछता ही सेवा का संदेश दिया जा रहा है। सुनील साहू मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस अभियान के तहत महात्मा गांधी जी की जयंती के शुभ अवसर पर 2 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में चिकित्सकों,पेरामेडिकल एवम अन्य स्टॉफ द्वारा झाड़ू लगाकर साफ सफाई की तथा अस्पताल में आने वाले मरीजों एवम उनके परिजनों को स्वच्छता का संदेश दिया। जिला अस्पताल परिसर को स्वच्छ करने में डॉ. सुनीता कामले सिविल सर्जन, डॉ. रविंद्र गंगराडे,डॉ. सुधीर विजयवर्गीय, डॉ. संजय पुरोहित आरएमओ, डॉ. डी किंगर, डॉ. कुशवाहा मेट्रन किरण सिंह,निधि रामकूचे रोशनी प्रजापति, रतनलाल सहित अन्य स्टॉफ ने सहयोग प्रदान किया।