Narmadapuram news : शासन द्वारा विभागीय जिले में संचालित उत्कृष्ट छात्रावासों एवं महाविद्यालय जिन छात्रावास में निवासरत छात्राओं को छात्रावास में ही कोचिंग हेतु शैक्षणिक सत्र 2024 25 के लिए इच्छुक शिक्षक व्याख्याता 20 जुलाई 2024 तक संबंधित छात्रावास अधीक्षकों को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम ने उक्त संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया है कि उत्कृष्ट कन्या छात्रावास नर्मदापुरम में कक्षा 9वी से 12वीं तक के लिए कोचिंग के विषय अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, भौतिक, रसायन, कंप्यूटर के लिए, उत्कृष्ट कन्या छात्रावास केसला में कक्षा 9वी से 12वीं के लिए अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, भौतिक, रसायन, कंप्यूटर के लिए, उत्कृष्ट बालक छात्रावास केसला में कक्षा 9वी से 12वीं के लिए अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, भौतिक, रसायन, कंप्यूटर के लिए, उत्कृष्ट बालक छात्रावास पचमढ़ी में कक्षा 9वी से 12वीं के लिए अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन, कंप्यूटर के लिए, महाविद्यालय जनजातीय बालक छात्रावास नर्मदापुरम में स्नातक / स्नातकोत्तर के लिए अंग्रेजी, महाविद्यालय जनजातीय कन्या छात्रावास नर्मदापुरम में स्नातक / स्नातकोत्तर के लिए अंग्रेजी, महाविद्यालय जनजातीय कन्या छात्रावास इटारसी में स्नातक / स्नाकोत्तर के लिए अंग्रेजी, महाविद्यालय जनजातीय बालक छात्रावास पिपरिया में स्नातक / स्नाकोत्तर के लिए अंग्रेजी, महाविद्यालय जनजातीय नवीन छात्रावास नर्मदापुरम में स्नातक / स्नाकोत्तर के लिए अंग्रेजी, महाविद्यालय जनजातीय कन्या छात्रावास इटारसी में स्नातक / स्नाकोत्तर के लिए अंग्रेजी, महाविद्यालय अनु. जाति बालक छात्रावास नर्मदापुरम में स्नातक / स्नातकोत्तर के लिए अंग्रेजी, एवं महाविद्यालय अनु. जाति बालक छात्रावास नर्मदापुरम में स्नातक / स्नातकोत्तर के लिए अंग्रेजी, महाविद्यालय अनु. जाति कन्या छात्रावास नर्मदापुरम में स्नातक / स्नातकोत्तर के लिए अंग्रेजी, की कोचिंग हेतु चयनित शिक्षकों को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय देय होगा। आवेदन पत्र के साथ कार्यरत संस्था का अनापत्ति प्रमाण पत्र, संबंधित विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण अंक की छाया प्रति, अंग्रेजी कोचिंग हेतु एम.ए. अंग्रेजी उत्तर अंक की छायाप्रति, डीएड बीएड की अंकसूची की छायाप्रति, अध्यापन के विषय का परीक्षा परिणाम, जिस विषय के लिए दी जाना है उस विषय में स्नातकोत्तर होना अनिवार्य है, स्थानीय शिक्षक शिक्षकों को चयन में वरीयता दी जाएगी, उक्त अभिलेख संलग्न करना अनिवार्य है। अन्य सभी शर्तें जो योजना प्रावधान में निहित हो मान्य करनी होगी। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम ने कहा है कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।