Best Farmer Award under Aatma YojanaNarmadapuram News

Narmadapuram News : किसान कल्याण तथा कृषि विकास भोपाल, से वर्ष 2024-25 में आधार वर्ष 2023-24 के लिए सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। प्राप्त लक्ष्यों के अनुसार जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक के लिए 05 भौतिक-वित्तीय लक्ष्यों की प्राप्ति हुई है। इसी प्रकार विकासखंड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक के लिए 35 एवं सर्वोत्तम समूह 05 पुरस्कार दिये जाने के भौतिक-वित्तीय लक्ष्य प्राप्त हुए हैं।

उपसंचालक सह परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग जिला नर्मदापुरम द्वारा विकासखंडों में कार्यरत बीटीएम/एटीएम को निर्देशित किया गया है कि विकासखंड के विभिन्न वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालयों तथा कृषि विभाग से समन्वय कर सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, मतस्य, कृषि अभियांत्रिकी एवं रेशम पालन विभाग से संबंधित प्रविष्ठियां, 10 अक्टूबर तक प्रत्येक श्रेणी में न्यूनतम 05 आवेदन प्राप्त कर उन पर विकासखंड के अधिकारियों के हस्ताक्षर तथा मूल्यांकन की कार्यवाही सहित कार्यालय में प्रस्तुत करें।