खंडवा – सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल और विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तन्वे ने कलेक्टर  ऋषव गुप्ता के साथ ग्राम कालमुखी में “एक बगिया मां के नाम” कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने रजनी बाई पति जितेन्द्र के खेत में सीताफल का पौधा लगाया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ डॉक्टर नागार्जुन गौड़ा, पुनासा के एसडीएम  शिवम प्रजापति, जनपद पंचायत के सीईओ डॉक्टर सुशीर, विधायक प्रतिनिधि  मुकेश तन्वे और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष  सेवादास पटेल सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।