पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
मध्य प्रदेश के खंडवा के संभाग आयुक्त इन्दौर संभाग के निर्देश अनुसार दूरस्थ क्षेत्र में स्थित गांवों में मेगा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पहला स्वास्थ्य शिविर जिले के खालवा विकाखण्ड के ग्राम रोशनी में 30 अगस्त को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में आयोजित होगा। कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को एक्स-रे, ई.सी.जी., ईको मेमोग्राफी, सोनोग्राफी, पेथालॉजी जांच, सिकल सेल जांच की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध होगी और दवाईयों का भी निःशुल्क वितरण किया जायेगा। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ दिव्यांगजनों के मेडिकल प्रमाण पत्र, सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
स्वास्थ्य शिविर में इंदौर व खंडवा के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स देंगे अपनी सेवाएं
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि शिविर में इंदौर के अरविन्दो मेडिकल कॉलेज मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. दिव्या तंवर, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अदिल, सर्जन डॉ. अजय जोशी, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. साक्षी शर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्पित शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आकाश सोनी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नित्या बरमारे, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रुचिका, शंकरा नेत्रालय से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आदित्य मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। इसके अलावा शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुत्री, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता, विशेष जुपिटर हॉस्पिटल से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रविरंजन त्रिपाठी, बुरहानपुर के शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय से डॉ. विनोद रेवापाटी, डॉ. मिताली सिटोले, डॉ. रविन्द्र जायसवाल, डॉ. संतोषी पाटीदार, ऑल इज वेल हॉस्पिटल से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. किमाया, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. केरनार तथा नंदकुमार सिंह शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खण्डवा से मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. योगिता मुकाती, सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. जय धर्मेन्द्र गोयल, स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ. कोमल छाबड़ा, डॉ. कविता चंदेल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गायत्री जोराम, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल अहाके, नाक काल गला विशेषज्ञ डॉ. अंकिता खुजुर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक तिवारी, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. सुप्रिया शाक्य, पैथोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. प्रिया कपूर एवं जिला चिकित्सालय खण्डवा से डॉ. भूषण बांडे, डॉ. सागर मालवीय, डॉ. शक्तिसिंह राठोड़, डॉ. नितिन कपूर और डॉ. संजय इंग्ले द्वारा भी सेवाएं प्रदान की जायेंगी।
कलेक्टर गुप्ता ने अधिकारियों को सौंपे जवाबदारी
रोशनी के मेगा स्वास्थ्य शिविर के बेहतर ढंग से आयोजन के लिए कलेक्टर गुप्ता ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। संयुक्त कलेक्टर सुश्री निकिता मंडलोई को दिव्यांगजनों के लिए ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, हियरिंग एड जैसे उपकरण उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा गया है। जबकि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खालवा रतीलाल कनासे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद छनेरा सुश्री मोनिका पारदी को शिविर स्थल पर टेंट ध्वनि, पेयजल एवं प्रकाश की व्यवस्था तथा मरीजों का चिन्हांकन कर सूची तैयार करने और उन्हें कैंप तक लाने का दायित्व सौंपा गया है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग व जिला शिक्षा अधिकारी को छात्रावासों के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने एवं एवं छात्रावासों के दिव्यांग बच्चों को कैंप तक लाने का दायित्व सौंपा गया है। नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत, तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी छनेरा सुश्री मोनिका पारदी को शिविर स्थल की साफ सफाई और वहां अस्थाई शौचालय व फायर ब्रिगेड की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। आयुष्मान योजना के जिला को-ऑर्डिनेटर श्री अनिश खान तथा आयुष्मान सहायक श्री विकास बोरसे को शिविर स्थल पर आयुष्मान कार्ड बनाने का दायित्व सौंपा गया है।
