पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
खंडवा- दादाजी धूनी वाले के प्रस्तावित मंदिर निर्माण के लिए गठित “निर्माण समिति” की बैठक मंगलवार को दादाजी आश्रम परिसर में कलेक्टर ऋषव गुप्ता की उपस्थिति में संपन्न हुई । बैठक में आर्किटेक्ट वीरेंद्र त्रिवेदी ने मंदिर के प्रस्तावित प्रारंभिक डिजाइन को लेकर अपना प्रेजेंटेशन मंदिर निर्माण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। दादाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से समिति के सदस्यों ने मंदिर निर्माण के लिए अपनी आवश्यकताएं आर्किटेक्ट के समक्ष बताई, ताकि दादाजी मंदिर की प्राचीन परंपराओं का निर्वहन नियमित रूप से होता रहे। बैठक में प्रस्तावित मंदिर की नक्काशी की डिजाइन तथा मंदिर के गुंबज की डिजाइन पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया कि मंदिर ट्रस्ट व समिति सदस्यों द्वारा प्रस्तुत सुझावों को शामिल करते हुए दीपावली तक मंदिर निर्माण की डीपीआर तैयार कर ली जाए और टेंडर प्रक्रिया भी दीपावली तक शुरू कर दी जाए। बैठक में दादाजी के नए मंदिर के लिए प्लंबिंग, इलेक्ट्रिफिकेशन और ड्रेनेज सिस्टम के संबंध में भी विस्तार से चर्चा हुई। आर्किटेक्ट श्री त्रिवेदी ने बताया कि मंदिर की प्लिंथ लगभग ढाई फीट ऊंची रखा जाना प्रस्तावित है, इसके लिए सड़क के लेवल में भी आवश्यक परिवर्तन करना होगा।
बैठक में मंदिर निर्माण समिति के सदस्य भरत झवर, धर्मेंद्र बजाज, रोचक नागोरी , सुशील अग्रवाल, राकेश बंसल, सतीश कोटवाले, गणेश कनाडे, शांतनु दीक्षित, तपन डोंगरे, नितिन श्रीमाली आर्किटेक्ट तथा वीरेंद्र त्रिवेदी आर्किटेक्ट भी उपस्थित थे।
