पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
खण्डवा- कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार जिले में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी डॉ. अतुल माने ने बताया कि स्वयंसेवी संस्थाओं व अन्य विभाग के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाये जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने कुल 79 यूनिट ब्लड डोनेशन किया गया है। इस दौरान अधिष्ठाता डॉ. संजय दादू, अधीक्षक डॉ. रणजीत बडोले, डॉ. सुनील बहेलिया, डॉ. संदीप व प्रोफेसर मौजूद थे।
