पावनसिटी खंडवा – कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में आगामी 2 से 4 अगस्त के बीच खंडवा का गौरव दिवस संबंधित तीन दिवसीय आयोजन की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में महापौर श्रीमति अमृता अमर यादव, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे और एसडीएम खंडवा बजरंग बहादुर के अलावा प्रेरणा मंच के अध्यक्ष रणवीर सिंह चावला, सचिव नारायण बाहेती भी मौजूद थे।
बैठक में तय किया गया कि खंडवा का गौरव दिवस कार्यक्रम 2 अगस्त सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा तथा पहले दिन चैंबर ऑफ कॉमर्स तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सुबह नगर निगम से केवलराम चौराहे तक “खंडवा रन” दौड़ होगी। इसके साथ ही स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाएंगे। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आगामी 2 अगस्त को प्रातः 11 बजे से पुरानी अनाज मंडी में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसके लिए डाªइंग शीट मौके पर ही उपलब्ध कराई जाएगी तथा कलर विद्यार्थियों को घर से लाने होंगे। इसी दिन शाम को वॉइस आफ खंडवा प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले गौरीकुंज सभाकक्ष में आयोजित होगा।
आयोजन के दूसरे दिन 3 अगस्त को सुबह 7ः30 बजे से स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा नगर निगम कार्यालय के सामने बने मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी दिन शाम को नगर निगम खंडवा और घंटाघर क्षेत्र में फूड फेस्टिवल आयोजित होगा, जिसमें ग्रामीण आजीविका परियोजना के महिला स्वसहायता समूह, इनर व्हील क्लब के प्रतिनिधियों एवं स्थानीय होटल, रेस्टोरेंट और अन्य खाद्य व्यवसाइयों द्वारा विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे। इस दौरान आगामी 3 अगस्त की शाम को ही घंटाघर चौराहे पर बैंड प्रस्तुति होगी, जिसमें किशोर कुमार के गीत बजाये जाएंगे। इसके साथ ही एक क्विज प्रतियोगिता तथा आतिशबाजी प्रदर्शन भी किया जाएगा।
आयोजन के तीसरे दिन 4 अगस्त को सुबह 7ः30 बजे से स्वर्गीय किशोर कुमार के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि व संगीतमयी श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसका आयोजन नगर निगम और प्रेरणा मंच संयुक्त रूप से करेंगे। इसी दिन 4 अगस्त को ही पुरानी अनाजमंडी से “गौरव यात्रा” विभिन्न झांकियों के साथ दोपहर में 12 से 2 बजे के बीच ग्रैंड कार्निवाल का कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा गणगौर नृत्य, आदिवासी लोक नृत्य जैसे कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाएंगे। गौरव यात्रा पुरानी अनाज मंडी से घंटाघर चौराहा, केवलराम चौराहा, रेलवे स्टैंड, बस स्टैंड, कोतवाली होते हुए नगर निगम तिराहे पर संपन्न होगी। आगामी 4 अगस्त को शाम 5 बजे गौरीकुंज सभागृह में पुस्तक लेखक श्री अनिरूद्ध भट्टाचार्य एवं श्री पार्थिव धर किशोर कुमार के जीवन परिचय से संबंधित जानकारी देंगे। रात्रि 7ः30 बजे सेे किशोर म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 1 लाख रूपये का किशोर गौरव सम्मान दिया जाएगा।
