पावनसिटी संवाददाता इटारसी – इटारसी के न्यू यार्ड निवासी भवानी शंकर दुबे की दुकान में लगा स्मार्ट मीटर कट आउट निकालने के बावजूद लगातार रीडिंग दिखा रहा है। दुबे का कहना है कि पहले पुराने मीटर में बिल कम आता था, जब से स्मार्ट मीटर लगा है तब से बल अधिकार है मध्य प्रदेश के जिन जिलों में स्मार्ट मीटर लगे हैं उन जिलों के नागरिक को विद्युत मंडल के विरुद्ध में प्रदर्शन करते आसानी से देखे जा सकते हैं सभी की यह शिकायत आ रही है कि जब से स्मार्ट मीटर लगे हैं तो हमारे मीटर रोग के बिल दुगना हो गए हैं पुराने मीटर में जो लोड था वही लोड अब स्मार्ट मीटर पर है फिर भी बल अधिकार है विद्युत कंपनी के अधिकारियों से इसके शिकायत करने के बाद कंपनी के कोई बात संज्ञान में नहीं ले रही  स्मार्ट मीटर के कारण लोगों के घर का बजट बिगड़ता जा रहा है अब स्मार्ट मीटर से बिल दोगुना आ रहा है। सीहोर जिले में भी विद्युत कंपनी कंपनी के कर्मचारियों ने बंदूक की नौकरी स्मार्ट मीटर लगाए हैं और अब यही स्मार्ट मीटर लोगों को अधिक बिल प्राप्त हो रहे हैं मैं इसकी शिकायत कंपनी के अधिकारियों से कर रहे हैं मगर कंपनी के अधिकारी सुनने को राजी नहीं है क्या मध्यप्रदेश में अंधेर नगरी चौपट राजा चल रहा है मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री को इस बात की भनक तक नहीं है क्या मध्य प्रदेश की जनता को अब किसके पास इसकी शिकायत करनी होगी वह कुछ समझ नहीं पा रहे हैं क्या ऐसे ही उनके साथ नाइंसाफी होती रहेगी क्या कोई सुनने वाला सरकार  तक अपनी आवाज पहुंच पाएगा इसकी शिकायत जल्द ही विद्युत विभाग में दी जाएगी।