पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में छिंदवाड़ा के बाद से मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल स्टोर में कफ सिरप की जांच अधिकारियों द्वारा की जा रही है  नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में स्थित सभी मेडिकल स्टोर्स मेें प्रतिबंधित औषधि “कोल्ड्रिफ” और “नास्ट्रो-डीएस” कफ सिरप की उपलब्धता की सघनता से निरंतर जाँच की जा रही है। औषधी निरीक्षक श्री मंजीत जामले ने बताया कि जिले के मेडिकल स्टोर्स से सर्दी खांसी में उपयोग होने वाले कफ सीरप के नमूने लेकर उन्हें औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जिले में अब तक सर्दी खांसी में प्रयुक्त सीरप के 8 नमूने लिए जा चुके हैं। जांच के दौरान दोनों प्रतिबंधित औषधियों का कोई स्टॉक नहीं पाया गया है।