पावनसिटी समाचार पत्र हरदा
हरदा -कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देश पर रविवार को हंडिया में खाद्य सुरक्षा विभाग के दल ने प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र कांबले ने बताया कि इस दौरान जय भोले नाश्ता, मामा होटल, लालू खत्री मिष्ठान, रिद्धेश्व किराना तथा बाबूजी किराना का निरीक्षण किया और अग्रवाल किराना से तेल और घी के सैंपल लिए। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान बाबा हिंडोल राज कलाकंद भण्डार से समोसा व कलाकंद के सैंपल तथा मां नर्मदा नमकीन मिठाई कार्नर से नमकीन का सैंपल लिए गये। श्री कांबले ने बताया कि सैंपल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जायेगा। जांच उपरांत रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएंगी। इस दौरान हंडिया के दुकानदारों के दुकान के रजिस्ट्रेशन देखे गए। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र कांबले उपस्थित रहे। खाद्य अधिकारी कमले ने बताया कि नवरात्रि दशहरा और दीपावली के मध्य नजर जिले की सभी खाने की दुकानों एवं मिठाई की दुकानों किराना मार्केट खाद्य संबंधी सभी दुकानों का निरीक्षण किया जाएगा और सैंपल लेकर भोपाल नाम भेजा जाएगा कभी कोई भी रोटी पाई जाती है तो दुकानदारों पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी इसीलिए सभी दुकानदारों को अपने लाइसेंस को अपनी दुकान पर रखने के लिए कहा गया और दुकान पर बेचने वाली वस्तुओं को की एक्सपायर डेट का अवलोकन करने को कहा गया एक्सपायर डेट के सामानों को नष्ट करने को कहा गया इसके बावजूद भी कभी दुकानदारों के पास एक्सपायर सामान मिलता है तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई नियम अनुसार की जाएगी

