पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
संपादक अशफाक अली
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पुनासा विकासखण्ड के ग्राम कोठी निवासी विकास एवं किरण ओझा की पुत्री निष्ठा के सीने में बचपन से ही दर्द सा रहता था, और वह अक्सर बीमार बनी रहती थी। पंधाना में पिछले साल आयोजित हुए संभाग स्तरीय वृहद स्वास्थ्य शिविर में विकास और किरण अपनी पुत्री निष्ठा को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ले गये। शिविर में इंदौर के चिकित्सा विशेषज्ञ ने निष्ठा के हृदय का ईको परीक्षण किया तो उसके दिल में छेद होना पाया गया। डॉक्टर्स ने निष्ठा के ऑपरेशन के लिए विकास को इंदौर आने की सलाह दी।
निष्ठा की मां किरण ने बताया कि निष्ठा को इंदौर के विशेष जूपिटर हॉस्पिटल ले गये जहां उसकी जरूरी जांच कर भर्ती कर लिया गया। अगले दिन चिकित्सकों ने निष्ठा का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के 5 दिन बाद निष्ठा की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। विकास और किरण बताते हैं कि अब निष्ठा पूर्णतः स्वस्थ है जिससे घर में अब खुशी का माहौल रहता है। निष्ठा अब स्कूल भी जाने लगी है। “आयुष्मान भारत योजना” के तहत निःशुल्क ऑपरेशन होने पर विकास और किरण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बार-बार धन्यवाद देते हैं।