Union Minister Uikey was welcomed at many places on his arrival in HardaHarda news

Harda news : भारत सरकार के जनजातीय कार्य विभाग के राज्य मंत्री डी.डी. उइके का हरदा जिले में पहली बार आने पर गांव गांव में ग्रामीणों ने किया स्वागत। जिले के टेमागांव, सोडलपुर टिमरनी और चारखेड़ा मे मंत्री उइके का स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर और साफा बांधकर सम्मान और स्वागत किया।

मंत्री उइके ने पौधरोपण किया

इस दौरान मंत्री डी.डी. उइके ने सोडलपुर में कान्हा बाबा के समाधि परिसर और ग्राम टेमागांव में पौधारोपण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा, पूर्व विधायक संजय शाह, और मनोहर लाल राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद थे।