Union Minister Uikey inaugurated the state levelHarda News

Harda News : भारत सरकार के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने नेहरू स्टेडियम में आयोजित 34 वीं सब जुनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया। तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता 25 सितम्बर तक जारी रहेगी। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री उइके ने कहा कि भारत सरकार खेलों और खिलाडिय़ों के विकास के लिये कार्य कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ओलम्पिक खेलों सहित अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भारत के खिलाडिय़ों ने गत दिनों में सराहनीय प्रदर्शन किया है और पहले से अधिक मेडल जीते है। इस दौरान पूर्व मंत्री कमल पटेल व जिला पंचायत के उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गेहलोत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व खेल प्रेमी उपस्थित थे। प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्वामी विवेकानन्द, भारत माता और माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

प्रतियोगिता में प्रदेश के मैहर, बालाघाट, सतना, नरसिंहपुर, खरगोन, रीवा, मण्डला, भोपाल, शहडोल, सिहोर, रायसेन, खण्डवा, जबलपुर सहित एक दर्जन से अधिक जिलों की टीमें शामिल हुई। केन्द्रीय मंत्री उइके ने पूर्व मंत्री कमल पटेल के साथ खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें टीम भावना से मेच खेलने की समझाईश दी तथा खिलाडिय़ों का उत्साहवर्द्धन किया।