Transfer the name of Dasiya Bai and by 20th NovemberHarda News

Harda News : नर्मदापुरम् संभाग के आयुक्त के. जी. तिवारी ने ग्राम बोरपानी की चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कलेक्टर आदित्य सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान गांव की महिला दसिया बाई ने कमिश्नर तिवारी को बताया कि उसके पति की मृत्यु 5 वर्ष पूर्व हो चुकी है लेकिन अभी तक पति के स्थान पर उसका नाम वनाधिकार पट्टे में नहीं चढ़ाया गया है, जिस पर उन्होने राजस्व व वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दसिया बाई का नामांतरण कर हर हाल में 20 नवम्बर तक दसिया बाई के नाम का वनाधिकार पट्टा उसे उपलब्ध कराएं। उन्होने निर्देश दिये कि इस तरह के अन्य मामले भी गांव में लंबित हों तो विशेष शिविर लगाकर इस तरह के फौती नामांतरण के सभी मामलों का निराकरण किया जाए।