involved in illegal transportation of mineralsHarda News

Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन में जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम की कार्यवाही लगातार जारी हैं। जिला खनिज अधिकारी आर.पी. कमलेश ने बताया कि शुक्रवार को डम्पर क्रमांक एमपी 34 एच 0254 खनिज मुरूम का परिवहन करते हुये पाया गया। डम्पर चालक द्वारा मालिक का नाम प्रेमनारायण जाट निवासी हरदा होना बताया गया। डम्पर जप्त कर पुलिस थाना सिविल लाईन हरदा जिला हरदा में सुरक्षार्थ खडा किया गया।

इसके अलावा गुरूवार को छिपानेर रोड हरदा पर बिना रॉयल्टी ट्रेक्टर ट्रॉली जॉन डियर द्वारा रेत का परिवहन करते हुये पाया गया, जिसका चालक ललित पिता रामविलास कीर वि. सुरजना तहसील हंडिया जिला हरदा होना बताया गया। ट्रेक्टर जप्त कर पुलिस थाना सिटी कोतवाली हरदा जिला हरदा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया। प्रकरण में म.प्र. गौण खनिज नियमों के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।