Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन मे जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम की कार्यवाही लगातार जारी है। जिला खनिज अधिकारी आर.पी. कमलेश ने बताया कि खनिज विभाग के दल द्वारा टिमरनी में टिमरनी होशंगाबाद रोड़ पर जांच के दौरान ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 47 एएच 5358 द्वारा रेत का अवैध परिवहन किया जाना पाया गया। ट्रेक्टर को चालक राहुल आत्मज हरिनारायण कहार निवासी छिदगांव मेल से जप्त कर तहसील परिसर टिमरनी मे खड़ा किया गया।
Harda News : रेत के अवैध परिवहन में शामिल ट्रेक्टर जप्त
Dec 20, 2024
#Harda khabar, #Harda news, #Harda samachar