Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के महाविद्यालयों की बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होने निर्देशित किया कि कॉलेज परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र में विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निगरानी रखें। उन्होने निर्देशित किया कि महाविद्यालय परिसर में यदि किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित होती है तो उसकी सूचना अवश्य दें। बैठक में प्राचार्य स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय डॉ. संगीता बिले, डॉ. पी.सी. काशिव, डॉ. विजय कुमार गोयल, डॉ. महेन्द्र कुमार सिरोही, संजय पटवा, सुश्री बरखा जायसवाल व डॉ. धर्मेन्द्र कोरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि जिला मुख्यालय पर विधि महाविद्यालय प्रारम्भ करने के लिये 10 एकड़ भूमि तथा एम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के होस्टल के लिये 1.5 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। बैठक में बताया गया कि उच्च शिक्षा विभाग के तहत वर्तमान में गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना, मेधावी विद्यार्थी योजना तथा मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संचालित है। योजना के तहत 2023-24 में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया।