Harda News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। पिछले एक वर्ष में हरदा जिले में करोड़ों रूपये के विकास कार्य हुए हैं, जिससे जिले के नागरिकों को काफी सुविधाएं मिली हैं। लोक निर्माण विभाग (भवन) से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय हरदा का उन्नयन 100 से 200 बिस्तरीय अस्पताल के रूप में किया जा रहा है। इसके लिये प्रदेश सरकार ने 18.77 करोड़ रूपये स्वीकृत किये है। यह कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा जिला अस्पताल हरदा में 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक का निर्माण कार्य भी छत स्तर तक पूर्ण हो गया है। यह भवन प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मद से 16.63 करोड़ रूपये लागत से निर्मित कराया जा रहा है। इसके अलावा जिला आयुष कार्यालय का भवन 91.93 लाख रूपये लागत से बनकर पूर्ण हो चुका है और शासकीय आयुष औषधालय गहाल लगभग 33.48 लाख रूपये लागत से निर्मित कराया जा चुका है। इन दोनों भवनों का लोकार्पण भी हो चुका है। जिले के ग्राम चारूआ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन 3.06 करोड़ रूपये लागत से बनकर तैयार हो चुका है।
शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा के लिये लगभग 8 करोड़ रूपये लागत का भवन भी बनकर तैयार हो चुका है। इसके साथ ही 1.31 करोड़ रूपये लागत से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय हरदा का भवन निर्माण भी पूर्ण हो चुका है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय खिरकिया का भवन भी 1.15 करोड़ रूपये लागत से हाल ही में निर्मित कराया गया है, जिसका लोकार्पण भी हो चुका है। शासकीय माध्यमिक शाला टेमलाबाड़ी माल में नवीन हाई स्कूल निर्माण के लिये लगभग 1.50 करोड़ रूपये स्वीकृत हुए हैं। शासकीय हाई स्कूल भवन टेमागांव के लिये सरकार ने 1.23 करोड़ रूपये स्वीकृत किये है। इसका भूमि पूजन किया जा चुका है। आईटीआई रहटगांव में 3 ट्रेड के लिये अतिरिक्त भवन पूर्ण हो गया है और इसका लोकार्पण भी किया जा चुका है। इसकी लागत 2.90 करोड़ रूपये है। शासकीय विधि महाविद्यालय हरदा के लिये लगभग 8 करोड़ रूपये का भवन स्वीकृत हो चुका है। इसके साथ ही टिमरनी के शासकीय महाविद्यालय में 6 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण 3.87 करोड़ रूपये लागत से कराया जा चुका है। जिला जेल हरदा में लगभग 1.50 करोड़ रूपये लागत से बैरक निर्माण के साईट प्लान अनुमोदन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।