Shri Badrinath Dham pilgrimage and Shrimad Bhagwat Katha organized on 25th JuneHarda news

Harda news : विश्व कल्याण की कामना को लेकर श्री बद्रीनाथ धाम की पावन भूमि पर 25 जून से 1 जुलाई तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के शुभारंभ पर बद्रीनाथ धाम में भव्य कलशयात्रा निकलेगी ओर समापन पर 1 जुलाई को पूजन और प्रसादी का आयोजन होगा।

श्री खेड़ापति हनुमान की असीम कृपा से हरदा नगर वासियो को श्री बद्रीनाथ तीर्थ यात्रा और भागवत कथा का पुण्य अवसर जून माह में मिलने जा रहा है। यह आयोजन खेड़ापति भागवत समिति खेड़ीपुरा हरदा के द्वारा किया जा रहा है। समिति का तीर्थ यात्राओं की श्रृंखला में यह दूसरा आयोजन है। कथा व्यास पंडित विद्याधर उपाध्याय महाराज नयापुरा वालों के पावन सानिध्य में श्री भागवत कथा सत्संग का आयोजन बद्रीनाथ धाम नर्मदा भवन उत्तराखंड में होगा।

यात्रा का प्रस्थान आगामी 22 जून को खेडीपुरा हरदा से इंदौर और ऋषिकेश, बद्रीनाथ धाम तक किया जावेगा। जिसमे 25 जून से भागवत कथा के साथ 1 जुलाई को पूर्णाहुति कर समापन किया जावेगा। निरंतर बाबा खेड़ीपति की सेवा में सेवारत श्री विद्याधर उपाध्याय जी महाराज और खेड़ापति भागवत समिति द्वारा यह दिव्य अध्यात्म यात्रा का आयोजन सभी भक्त जन मानस के लिए किया जा रहा है। यह दिव्य यात्रा हरदा जिले से प्रारंभ होकर भगवान श्री बद्रीनाथ प्रभु के दर्शनों के साथ ही उत्तराखंड क्षेत्र के समस्त तीर्थ क्षेत्र स्थलों के दर्शन करवाये जायेगे।

इस दिव्य यात्रा मे आप सब भक्त जन शामिल होकर अपने जीवन को धन्य कर सकते है। श्री उपाध्याय महाराज जी के पावन सानिध्य में यह यात्रा सभी प्रकार से सुविधाजनक और सुलभ हो ऐसा ध्यान रखा गया है। यात्रा मे सम्मिलित होने वाले सभी भक्तों के लिए यात्रा हेतु विशेष सुविधाजनक वाहन,भोजन प्रशाद, रुकने हेतु यात्री निवास की व्यवस्थाएं की गई है।