Harda News : ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा गठित संपर्क दल घर घर जाकर परिवारों से संपर्क कर रहे हैं, और शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उनके आवेदन प्राप्त कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को उसकी पात्रता के अनुसार सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। एसडीएम कुमार शानू देवउिय़ा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार के साथ हरदा शहर के विभिन्न वार्डों में संपर्क दलों द्वारा किए जा रहे सर्वे कार्य का निरीक्षण किया।